महाशिवरात्रि पर्व आज,भूतभावन की आराधना मे डूबेंगे श्रद्धालुगण
बांधवभूमि, उमरिया। भूतभावन भगवान भोले नाथ की विशेष आराधना के पर्व महाशिवरात्रि पर आज जिले भर के शिवालयों मे श्रृद्धालू भक्तों का सैलाब उमडेगा। भगवान महादेव का विधि विधान से अभिषेक कर आम के बैर, मदार और धतूरे के फूल, विल्व पत्र, गेंहू की बाली, बेर, विल्व पत्र और नैवेद्य अर्पित कर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। महाशिवरात्रि के दिन देवाधिदेव की पूजा अर्चन और व्रत से प्राणी को विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होते हैं। इस बार महाशिवरात्रि मे विशेष योग भी बन रहे हैं। आज इस पर्व पर जिला मुख्यालय स्थित सागरेश्वर महादेव धाम सगरा मंदिर के अलावा जिले भर के शिवालयों मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे करें शिव का अभिषेक
भगवान शिव के अभिषेक के अलग-अलग तरीके बताते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित उपेन्द्र नाथ द्विवेदी बताते हैं कि जल मे शक्कर मिलाकर अभिषेक करने से जड़ मति भी प्रखर बुद्धि मे बदल जाती है। इसी प्रकार दही से सम्मान, पवित्र नदियों के जल से अभिषेक करने पर मोक्ष तथा घी से अभिषेक करने पर घर मे स्थिर लक्ष्मी का वास होता है। उन्होने बताया कि कलयुग मे शिव पूजा मोक्ष प्राप्ति का सरल उपाय है। शिव पूजा के दौरान जलाभिषेक के समय यह मनन करें कि मुझे जल का अभाव न हो, दुग्धाभिषेक करे कि मुझे सदा सत्य का साथ देने की शक्ति मिले।
बहराधाम मे रूद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के बहराधाम मे भी भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक होगा। यहां सुबह से ही बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बहराधाम के अलावा कल्चुरीकालीन मढ़ीवाह, सगरा मंदिर, अमोलेश्वर, बिरसिंहपुर पाली स्थित शिव मंदिर सहित जिले के अन्य शिव मंदिरों मे भी विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गूंजेगा हर-हर महादेव का घोष
Advertisements
Advertisements