गुरूजी बन कलेक्टर ने ली छात्राओं की क्लास

गुरूजी बन कलेक्टर ने ली छात्राओं की क्लास

छात्रावास मे पढ़ाया प्रकृति, पर्यावरण तथा जैव विविधिता का पाठ, सीईओ ने भी किया संवाद

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने गत दिवस कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने छात्रावासी बच्चियों के साथ बैठकर वहां मिलने वाली सुविधाओं, अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन, भोजन, नास्ता, साफ -सफाई, अनुशासन आदि के संबंध मे विस्तृत चर्चा की। छात्राओं ने पूरे मनोयाग से प्रश्नो के उत्तर दिये। इससे पहले बच्चियों ने सामूहिक गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने बताया कि वे संस्था मे आत्मरक्षा के लिये जूडो-कराते का प्रशिक्षण ले रही हैं। सांथ ही करतब भी दिखाये। उल्लेखनीय है कि छात्रावास मे वर्तमान मे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की 175 छात्रायें निवास कर रही है। सभी छात्राएं गणवेश मे मिली। इसके उपरांत कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उनके साथ बैठ कर शाम का नास्ता किया।

कविता के माध्यम से बताया प्रकृति का महत्व
ताला के कस्तूरबा गांधी छात्रावास मे कलेक्टर ने गुरूजी बन कर सभी छात्राओं की क्लास ली और उनकी पढ़ाई, लिखाई व भविष्य के कैरियर के बारे मे जानकारी हासिल। उन्होने बच्चियों को अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से प्रकृति, पर्यावरण और उसके सरंक्षण के महत्व को बताया। छात्राओं ने भी कलेक्टर एवं सीईओ को अपनी कवितायें सुनाई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास मे मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने कोर्स का रिवीजन कर लें। आवश्यकता पडने पर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्ते करें। इस दौरान डीपीसी सुशील मिश्रा, सहायक आयुक्त अखिलेश पांडेय, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. केके पांडेय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा श्री मार्को, उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बगिया मे लगाये हरी सब्जियां
इस अवसर पर कलेक्टर तथा सीईओ ने छात्रावास के अंदर नव निर्मित कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया छात्रावास भवन की क्षमता 100 सीटर है। जबकि छात्राओं की संख्या 175 है। जिसकी वजह से जगह कम पड रही थी। राज्य शिक्षा केंद्र से 200 सीटर कन्या छात्रावास की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसका भवन बनकर तैयार हो गया है। नया भवन प्राप्त होमे ही छात्रावास का विस्तार हो जाएगा। कलेक्टर ने भवन के भीतर पुस्तकालय, कन्याओं के खेल, किचन, आवासीय कक्ष, पानी की आपूर्ति, विद्युत आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं सीईओ ने छात्रावास परिसर मे विकसित माई की बगिया की सराहना करते हुए छात्रावास अधीक्षिका के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होने बगिया मे हरी सब्जियां लगाने के निर्देश दिये ताकि उसका उपयोग छात्राओ के भोजन मे किया जा सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *