बांधवभूमि, नौरोजाबाद।
वार्ड नंबर 13 मे चल रहे पुलिया निर्माण के कार्य मे काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। इस पुलिया निर्माण मे गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य मे लगने वाली रेत कम मिट्टी ज्यादा है। बात करें सीमेंट की तो लोकल सीमेंट का इस्तमाल किया जा रहा है। इस तरह की मनमानी की जा रही है। निर्माण करने वालों को ना ही शासन का खौफ है और ना ही प्रशासन का। सूत्रों के हवाले से बात करें तो यह सब गुणवत्ता विहीन कार्य कमीशन के चक्कर मे किया जा रहा है। जब इस मामले को लेकर इंजीनियर को अवगत कराया तो उन्होंने कहां मैं अभी वहां का जायजा लेकर आया हूं फिलहाल इस मामले मे कुछ ज्यादा तो नहीं बोल सकता मगर जब उस पर भारी वाहन गुजरेगा तभी पता चल पाएगा कि पुलिया निर्माण कार्य सही है या नहीं। अगर सही नहीं रहा तो ठेकेदार का बिल पास नहीं किया जाएगा।
गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है पुलिया निर्माण का कार्य
Advertisements
Advertisements