गुणवत्ता के सांथ समय सीमा मे पूर्ण करें निर्माण कार्य
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मे सांसद ने दिये निर्देश
उमरिया। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिले के विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले लोगो के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। यह योजनाएं आवास, आवागमन की सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन हेतु खाद्यान्न की उपलब्धता, सिंचाई साधनों का विकास, श्रमिकों के लिए रोजगार आदि से संबंधित है। सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए जिससे सभी पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सके। इसी तरह निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरे किए जाना चाहिए। इस आशय के निर्देश शहडोल संसंदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार मे संपन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
ये भी रहे उपस्थित
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली कुसुम सिंह, पाली माया सिंह, मानपुर राम किशोर चर्तुवेदी, दिलीप पाण्डेय, समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल, कैलाश सिंह, रोशनी कोरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों का भी लें सहयोग
सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह ने बैठक मे प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मनरेगा योजना, सुदूर सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यो मे छोटी-छोटी कमिया है संबंधित अधिकारी उन कमियों को दूर करे। जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जो योजनाएं लंबित है तथा उनमे जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता है, बेहिचक उन योजनाओं को स्वीकृत कराने तथा रूकावटे दूर करने हेतु मेरा भी सहयोग लिया जाए। उन्होने जिले मे विद्युत व्यवस्था मे की जाने वाली अनियमितता पर अप्रसन्नता व्यक्त की। इसी तरह जल संसाधन विभाग की जो योजनाएं वन विभाग के क्लियरेंस के कारण नही शुरू हो पा रही है, उनमे भी उन्होने सहयोग देने की बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने सांसद द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं निर्देशों पर अमल करते हुए बेहतर परिणाम देने की बात कही।