गुजरात मे पकड़ी गई पाकिस्तान से आई ड्रग्स

427 करोड़ की 61 किलो ड्रग्स उत्तर भारत पहुंचाई जानी थी, 6 ईरानी हिरासत मे
द्वारका। गुजरात के द्वारका जिले के ओखा तट से १८५ नोटिकल माइल दूर अरबी समुद्र से ४२५ करोड़ रूपए कीमत के ६१ किलो ड्रग्स जब्त की गई है। भारतीय कोस्टगार्ड तथा एटीएस की टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई। ड्रग्स के जत्थे के साथ ६ ईरानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स का यह जत्था गुजरात के साबरकांठा में उतरने वाला था। इसके बाद यहीं से ही उत्तर भारत के शहरों में सप्लाई करने की प्लानिंग की गई थी। इस मामले में इरान के मोहसीन अयूब बलोच, असगर रियाज बलोच, खुदाबक्ष हाजीहाल बलोच, रहीमबक्ष मिलाबक्ष बलोच और मुस्तफा आदम बलोच सहित पांचों को एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ सहित रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *