शहड़ोल । जिले की अमलाई पुलिस ने बाईक एक बाईक चोर गिरोह को पकड़ा है। जिनके पास से बाईक जप्त कर 5 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की है। खास बात यह है कि पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले से लेकर दलाल व चोरी की बाईक खरीदने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज गिरफ्तार किया है। अमलाई पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले चोर सहित बाईक दलाल, व चोरी की बाईक खरीदने वाले 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने पुलिस की सूचना मिली की अमलाई थाना क्षेत्र के अमराडंडी में विवेकनगर के रहने वाले चोरी की बाईक खरीद रहे महेन्द्र कुंवर एवं अंकित तिवारी चोरी की बाईक खरीद रहे है, पुलिस ने दबिश देकर चोरी की बाईक खरीद रहे महेन्द्र कुंवर एवं अंकित तिवारी पकड़ लिया , पुलिस पड़ताल में यह बात सामने आई कि धनपुरी निवासी मो. राशिद उर्फ रमजान, मो. सुहैल उर्फ राज एवं मोहन कोल उर्फ छोटू के द्वारा बाईक चोरी करके पांच हजार रुपये में अंकित तिवारी को बेच दिया गया था जिसे फिर अंकित अंकित द्वारा पन्द्रह हजार रुपये महेन्द्र कुंवर को बिक्री किया जा रहा था, तभी अमलाई पुलिस पहुच कर इनके मंसूबो में पानी फेर दिया और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होंने चोरी कर बिक्री करना व चोरी बाईक को खरीदना स्वीकारा है। जिस पर पुकिस ने बाइक चोरी करने वाले मो. राशिद उर्फ रमजान, मो. सुहैल उर्फ राज एवं मोहन कोल उर्फ छोटू को पकड़ा है , जिन्होंने अंकित तिवारी को चोरी की बाईक बेच दिया था ,जिसे फिर अंकित अच्छे दामो में चोरी की बाईक महेन्द्र कुंवर को बेच रहा था , सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोर, दलाल, व खरीदार के पास से 2 बाइक व स्कूटी जप्त की गई है। जप्त स्कूटी व बाइक की कीमत पुलिस ने पौने दो लाख रुपए आंकी है ।
Advertisements
Advertisements