गाय, भैसों मे अब बछिया-पडिय़ा ही पैदा होगी
उमरिया। पशुपालन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि गाय, भैसों मे कृत्रिम गर्भाधान सेक्सड सोरटेड सीमन द्वारा गर्भित किया जायेगा। जिसके फलस्वरूप 90 प्रतिशत बछिया-पडिय़ा ही पैदा होगी। सेक्सड सोरटेड सीमन का शुल्क सामान्य वर्ग के लिये 500 रूपये, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये 450 रूपये रखा गया है। गाय मे जर्सी, गिर, साहीवाल एवं भैंस मे मुर्रा नस्ल का सीमन सभी विकासखण्ड मुख्यालयों के पशु चिकित्सालयों मे उपलब्ध है। पशुपालक जो पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय से तीन किमी की दूरी पर निवास करते है, वे टोल टोल फ्री फोन नंबर 1962 पर फोन करके घर पहुंच सेवा 150 रूपये शुल्क का लाभ ले सकते है। पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान करवाकर योजना का लाभ उठायें।
गाय, भैसों मे अब बछिया-पडिय़ा ही पैदा होगी
Advertisements
Advertisements