गाना गा कर लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा जनता को इसके प्रति जागरूक करने पाली पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है। एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट व थाना निरीक्षक आरके धारिया के मार्गदर्शन मे पुलिस कर्मियों द्वारा गीत गा कर लोगों को समझाईश दी जा रही है। इस पहल का नगर मे काफी असर भी देखने को मिल रहा है। गीत की प्रस्तुति पाली थाना मे सहायक उप निरीक्षक शशि द्विवेदी द्वारा दी जा रही है। कोरोना पर बने इन गीतों की रचना भी उन्होने ही की है। इस दौरान एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, थाना प्रभारी आरके धारिया, सहायक उप निरीक्षक शशि द्विवेदी के अलावा बृजेंद्र उर्मलिया, शिवशंकर तोमर, संजीव खंडेलवाल, विमल अग्रवाल, जितेन्द्र जगवानी, बहादुर सिंह, हेमंत तिवारी, राजेश लालचोला, तपस गुप्ता, त्रिवेणी सोनी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थेे। एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करायें। इसके अलावा मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे। अभियान मे हिमांशु तिवारी, राजवीर बाबा, बबलू विश्वकर्मा, विनय सोनी, राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *