उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशमहां मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आये एक बालक की दुखद मौत हो गई। मृतक का नाम धर्मेन्द्र बैगा पिता बबलू बैगा 12 निवासी कुसमहां बताया गया है। परिजनो के अनुसार धमेन्द्र अपने घर के सामने स्थित पेड़ के नीचे खेल रहा था तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी। इस हादसे मेे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
गाज की चपेट मे आया बालक, मौत
Advertisements
Advertisements