गांव वालों ने की थी मूरत सिंह की हत्या
पत्नी का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
उमरिया। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनियां मे विगत मांह संदिग्ध मृत्यु का शिकार हुए मूरत सिंह के परिजनो ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पत्नी माया बाई का कहना है कि उसके पति की स्वभाविक मौत नही हुई है बल्कि गांव के ही कुछ लोगो ने उसकी हत्या की है। पीडि़त महिला माया बाई एवं गांव के कई लोगों ने इस मुद्दे पर कल एसपी श्रीमती रेखा सिंह से मुलाकात कर उन्हे आवेदन सौंपा। जिस पर एसपी द्वारा इस मामले की जांच व विधिसंगत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को मूरत पिता स्व. रजीत सिंह निवासी ग्राम रोहनिया की मृत्यु हो गई थी।