गांव मे घूम रहे संक्रमितों को पकड़ने में प्रशासन को छूटा पसीना

6 को भेजा क्वारंटीन सेंटर, 2 पॉजटिव चकमा देकर हुए फरार
शहडोल । बुढ़ार जनपद के खैरहनी ग्राम में सोमवार की शाम कोरोना परीक्षण के लिये पहुंची टीम को ग्रामीणों ने गांव से खदेड दिया। जांच में आये 8 पॉजटिव के गांव में घूमते रहने की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। 6 पॉजिटिव को पकडकर लाया गया, लेकिन 2 मौके से फरार हो गये, जिसमें से एक शिक्षक व एक मजदूर है। कोरोना संक्रमण की भयावकता से दूर, जागरूकता के अभाव में आज भी ग्रामीण इस संक्रमण को लेकर गंभीर नही है, न तो उन्हे इससे होने वाले गंभीर खतरे का आभास है और न ही खुद, परिवार व समाज की फिक्र ही है। जिले के बुढार जनपद अंतर्गत ग्राम खैरहनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें पहले तो गांव में संक्रमण की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य अमले की टीम के साथ दुव्र्यहार किया गया। महज 15 से 20 लोगों ने ही जांच कराई, जिसमें से 8 संक्रमित पाये गये, कोरोना गाईडलाईन के अनुसार इन्हे होम आईसोलेट होने की सलाह दी गई, लेकिन व नही माने। सोमवार की रात्रि प्रशासनिक टीम इन्हे दूर तक ढूंढती रही, पर कोई नही मिला। मंगलवार को टीम जब दोबारा गई तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, कई घंटो की मशक्कत के बाद 6 को पकडा गया, दो फिर भी फरार हो गये।
जांच को तैयार नही ग्रामीण
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जब खैरहनी पहुंची तो तमाम प्रयासों के बाद भी कोई ग्रामीण कोरोना संक्रमण की जांच के लिए तैयार नही हुआ। काफी मेहनत के बाद 15 से 20 लोगों ने जांच कराई तो उसमें 8 लोग पॉजटिव आये, तो बाकी ने जांच से न सिर्फ किनारा किया, बल्कि दर्जनों ने मिलकर स्वास्थ्य विभाग के टीम को ही गांव से बाहर खदेड दिया।खैरहनी के ग्रामीण जांच तक को तैयार नही हैं।मंगलवार को 8 संक्रमितों के न मिलने और ग्रामीण क्षेत्र में आ रही परेशानी के निदान के लिए एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार भरत सोनी, चंद्रकांत बट्टी के साथ एसडीपी बुढार भरत दुबे, सीईओ जनपद बुढार एमपी सिंह सहित उक्त विभागों का अमला व स्वास्थ्य विभाग की टीम खैरहनी पहुंची। कई घंटो तक संक्रमितों को ढूंढने के बाद जब वे मिले तो उन्होने आने से इनकार कर दिया। काफी समझाईश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम 6 संक्रमितों को एम्बूलेंस में लेकर धनपुरी के तीन नंबर क्षेत्र में स्थित क्वारंटीन सेंटर में पहुंची।
2 फरार में एक शिक्षक शामिल
8 संक्रमितों में से दो फरार हुए ग्रामीणों में एक शासकीय शिक्षक भी है। मंगलवार की शाम तक पूरी प्रशासनिक टीम अपनी ताकत झोकने के बाद भी शेष 2 को नही पकड पाई तो स्थानीय सचिव प्रदीप मिश्रा की माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराने के आदेश दिये, दूसरी तरफ आदिवासी विकास विभाग से शिक्षक को निलंबन का नोटिस भेजा गया, तब कहीं जाकर शिक्षक ने क्वारंटीन सेंटर पहुंच कर फोटो व्हाट्सअप करने की बातें स्थानीय सचिव को कही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *