गांव के लोगो ने बस रोककर यात्रियों की मौजदूगी मे बस परिचालक के साथ की मारपीट

वीडियो हुआ वायरल, दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बांधवभूूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले के केशवाही चौकी अन्तर्गत बस यात्रियों को आगे पीछे बैठने को लेकर यात्री व परिचालक के बीच  हुए विवाद के दौरान बस परिचालक के साथ यात्रियों की मौजूदगी में ग्रामीणो ने परिचालक को जमीन में लेटाकर लात ,घुसो, लाठी, डंडों से बेरहमी  से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि कुछ बेखौफ ग्रामीण बस के अंदर यात्रियों के मौजूदगी में बस परिचालक के साथ  से मारपीट कर रहे है।  इस दौरान बस में सवार यात्री डरे सहमे रहे ,हालांकि केशवाहि पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 नामजद सहित 3,4 अन्य लोगो के केशवाहि  पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।  केशवाही चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी में शाहू ट्रांसपोर्ट बस सर्विस के परिचालक (कंडेक्टर)  पूरन सिंह बरगाही व कुम्हारी ग्राम के  ग्रामीण अनिल बैगा अपनी पत्नी के साथ  से 24 जून को बस में आगे की शीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर परिचालक पूरन ने अनिल व उसकी पत्नी को बस से उतार दिया था, जो अनिल को नॉगवारा गुजरी और दूसरे दिन 26 जून को अनिल अपने पिता शिव चरण व भाई मोनू सहित गांव के तीन  चार अन्य लोगो के साथ मिलकर बस रोक कर परिचालक पूरन को बस से उतारकर  जमीन में लेटाकर  बस में यात्रियों के मौजूदगी में  लाठी, डंडों व लात घुसो से बेरहमी से  मारपीट किया ,इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने इस मारपीट की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा , जिसमे साफ तौर पे देखा जा रहा है कि बेखौफ ग्रामीण  बस को रोककर बस परिचालक के साथ दबंगई के साथ  मारपीट कर रहे है। वायरल वीडियो में साफ तौर पे देखा जा रहा कि बस में सवार महिला ,बच्चे यात्री डरे सहमे इस दृश्य को देखते रहे ,  इस पूरे मामले में केशवाहि  पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर अनिल, पिता शिव चरण, भाई मोनू सहित 3, 4 अन्य लोगो के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर लिया है । वही इस मामले में केशवाही चौकी प्रभारी एल बी तिवारी  का कहना है कि बस  में आगे पीछे बैठने को लेकर परिचालक व यात्रियों में विवाद हुआ था , जिस पर परिचालक ने यात्री को बस से उतार दिया था, जिससे यात्री अनिल अपने परिवार के लोगो के अलावा गांव के लोगो के साथ मिलकर मारपीट किया है।  जिस पर मामला कायम कर लिया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *