गांजा पकड़ने में शहडोल आरपीएफ और जीआरपी की लगातार कार्यवाही

शहडोल। जीआरपी थाना शहडोल के अधिकारी व कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही दौरान शुक्रवार को प्लेटफार्म न. 3 पर अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12853 के रेलवे स्टेशन शहडोल आगमन से पूर्व समय करीब 1:30 बजे चेकिंग दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच स्थित बाथरूम के पास सीमेंट बेंच पर तीन व्यक्ति बैठे मिले, वर्दी धारियों को अपनी ओर आते देख डरे-सहमे दिखे संदिग्ध अवस्था में पाकर उनका नाम पता पूछने पर धर्मेंद्र कुमार बर्मन पिता मंगल लाल उम्र 29 वर्ष, नीरज बर्मन पिता कोदी लाल बर्मन उम्र 27 वर्ष, संजय बर्मन पिता राम प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी खिरहनी कला, वार्ड नंबर 8, जिला जबलपुर निवासी होना बताया तथा अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर जाना बताया, उनके पिट्ठू बैग चेक करने पर टेप से चिपके पैकेट होना पाया, जिसमें चेकिंग दौरान 7 किलो गांजा (मूल्य लगभग 70 हजार होना पाया,  रेलवे स्टेशन शहडोल में मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय रेल पुलिस थाना शहडोल ले जाया गया। धारा 8/20 NDPS एक्ट लगाकर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त आरोपियों को गांजा सहित पकड़ने में मुख्य भूमिका रेल सुरक्षा बल से  सहायक उप निरीक्षक डीपी राव, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार वाडेकर तथा शासकीय रेल पुलिस थाना शहडोल से सहायक उप निरीक्षक जेठू सिंह, आरक्षक 559 मेहताब बघेल, आरक्षक 58 नीमसार सिंह तोमर की रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *