जिलाबदर आरोपी ने सांथियों सहित दिया वारदात को अंजाम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थानांतर्गत पिनौरा सेन्ट्रल बैंक के पास बीती रात बदमाशों ने दो युवकों के गले पर चाकू अड़ा कर उनके सांथ मारपीट की तथा पर्स आदि छीन लिया। वारदात के शिकार युवक नारेंद्र कुशवाहा और मुकेश यादव निवासी देवरी ने बताया कि सोमवार की रात वे अमरकंटक से मां नर्मदा जयंती समारोह मे सम्मिलित होने के बाद वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार पिनौरा सेंट्रल बैंक के पास पहुंची तो देखा कि रोड पर एक सफेद रंग की टीयूवी कार खड़ी थी। जिसमे जिलाबदर आरोपी छोट्टू राय अपने 5-6 साथियों के सांथ बैठा हुआ था। काफी देर के बाद भी जब कार नहीं हटी तो युवकों ने कार से उतर कर उनसे गाड़ी को किनारे करने का आग्रह किया। इसी दौरान छोट्टू राय निवासी बेहरदे ने अचानक धारदार हथियार निकाल कर उनके गले पर अड़ा दिया। इसी के सांथ छोट्टू ने उनके सांथ लात-घूंसों और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवकों का पर्स छीन लिया तथा जैकेट और कार मे लगा साउंड सिस्टम भी लूट लिया। सांथ ही मोबाइल तोड़ दिया जिसमे घटना की वीडियो मौजूद थी। घटना के शिकार युवकों ने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने उन्हे अगवा करने की भी कोशिश की पर हो हल्ला हो जाने के कारण वे मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गले पर चाकू अड़ा कर लूट लिया सामान
Advertisements
Advertisements