रोजगार मेले का आयोजन 30 नवंबर को
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 30 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन सामुदायिक भवन उमरिया में प्रात: 11 बजे से किया गया है। मेले मे 10 कंपनिया भाग लेगी जिसमें आईजी सोल्यूंसस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, आईसर पीथमपुर, रेवांचल बायोटेक लिमिटेड, सनॉटा माइक्रो फायनेंस, फिन केयर बैंक, फ्यूजन माइक्रों फायनेंस कंपनी, आदित्य बिरला गु्रप, श्रीराम लाईफ इंशोरेंस तथा एलआईसी, श्री सिद्धीविनायक कंपनी अमरपुर रोड बरही जिला कटनी, फर्मिग एग्रोटेक डिजाईनेशन तथा आईसेक्ट शामिल है। रोजगार मेले मे प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन रोजगार मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति लेकर उपस्थित हो सकते है। इस दौरान कोविड 19 का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
ठूठाकुदरी मे जन समस्या निवारण शिविर आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड करकेली अंतर्गत ग्राम ठूठाकुदरी में 28 नवंबर 2021 को प्रात: 11 बजे से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मे अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करनें के निर्देश दिए गए है।
ऑनलाईन आवेदन के लिए खुला रहेगा पोर्टल
उमरिया। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 30 नवंबर 2021 तक खोला गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु ऑनलाईन नहीं किया गया है, वे निर्धारित समयावधि के पूर्व पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 मे आवेदन कर करें।
गर्भवती तथा किशोरियों को दी एनीमिया की जानकारी
उमरिया। जिला समन्वयक बुधराम रहेंगारे और किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता पायल पट्टा द्वारा ग्राम निगहरी का भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हाईस्कूल मे गर्भवती (किशोरी) महिलाओ, माताओं और किशोरियों को एनीमिया के सबंध मे जानकारी प्रदान की गई तथा पोषणाहार का परामर्श दिया गया।
कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक 29 नवंबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 6 जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय फायलेरिया कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें दो वर्ष से उपर सभी व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओ को छोड़कर शेष को एलवेण्डाजोल 400 मिली ग्राम एवं डीईसी 100 मिली ग्राम गोली का सेवन आयु अनुसार कराया जाना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्यवन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे 29 नवंबर को 1 बजे से कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।
philoli 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=revanpp.Setool2-Smartcard-Not-Found-REPACK-Crack