गरीबों को सताना बंद करे सरकार
गुमटियां-ठेले हटाने की मुनादी से बिफरी कांग्रेस, सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
बीते दिनो नगर मे गुमटियां-ठेले हटाने की कार्यवाही के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर दो तरह की बाते कर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि एक तरफ तो सीएम श्री चौहान सड़क के किनारे तथा अन्य स्थानो पर गुमटी, ठेले और रेहड़ी लगा कर छोटा-मोटा व्यापार करने वालों के लिये स्ट्रीट वेण्डर योजना लागू करने की बात कहते हैं, तो दूसरी और उमरिया मे लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। यह कहां तक उचित है। उन्होने बताया कि विगत दिनो जब से नगर मे सड़क तथा मुख्य स्थानो पर रखे गुमटी, ठेले हटवाने की मुनादी कराई गई है, तभी से गरीब दुकानदारों मे खलबली मची हुई है। उन्हे रोजगार खोने का डर सता रहा है। श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी और कोरोना के बाद से हर व्यापारी और आम जनता मंहगाई, आर्थिक तंगी तथा मंदी से परेशान है, ऐसे मे उनका कारोबार छिन जाने से बेरोजगारी की समस्या और विकराल हो जायेगी। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्र्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, महामंत्री उदयप्रताप सिंह, ठाकुर दास, प्रदेश महासचिव इंजी. विजय कोल, श्रीमती सावित्री सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, ध्रुव सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, मो. आजाद, पार्षद मो. नासिर अंसारी, श्रीमती रामायणवती कोल, संजय पाण्डेय, राजीव सिंह, उमेश कोल, संदीप यादव, अशोक गुप्ता, शेख शाहरुख, आदित्य तिवारी, ताजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, मो. साजिद, किशोर सिंह, ताराचंद राजपूत, रवि विश्वकर्मा, घनश्याम, राजेंद्र, राजाराम, सुमित, शंकर सिंह, चंदू राठौर, लाला चौधरी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन एवं छोटे कारोबारी मौजूद थे।