कलेक्टर की पहल पर बस स्टेण्ड मे दीन दयाल रसोई का संचालन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल पर नगर के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीन दयाल अन्त्योदय रसोई का संचालन स्थानीय बस स्टेण्ड परिसर मे किया जायेगा। इस पुण्य कार्य मे बड़ी संख्या मे नगर के व्यापरियों और समाजसेवियों ने हांथ बढ़ाया है। बताया गया है कि प्रथम दिन की रसोई पर आने वाले संपूर्ण व्यय का वहन स्वयं कलेक्टर करेंगे। जबकि दूसरे दिन का खर्च अपर कलेक्टर अशोक ओहरी उठायेंगे। तीसरे दिन का कार्यक्रम मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले के सौजन्य से होगा। वहीं प्रत्येक माह मे एक दिन की रसोई महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला की तरफ से परोसी जायेगी। भोजन का शुल्क मात्र 10 रूपये होगा।
इन्होने भरी दान की हामी
बैठक मे शंभूलाल खट्टर एवं खेमचंद ने दीन दयाल रसोई के लिये दाल की आपूर्ति करने, सूर्यप्रकाश गुप्ता, रतन खण्डेलवाल एवं रमेश विशनदासानी से तेल प्रदान करने, नेशनल मेडिकल स्टोर के संचालक ने मसालो और दीपक छत्तवानी ने एक मिस्त्री का वेतन भुगतान देने की बात कही। इसके अलावा नीरज चौधरी, विनोद आहूजा ने प्रति माह पांच हजार रूपये और राजा स्वीट्स, अनिल लेखवानी, सदर मो शाहिद, चिंटू भिामनिया ने प्रति माह 1100 रूपये का दान करने की बात कही। दीन दयाल रसोई का संचालन उमंग संस्था के कीर्ति कुमार सोनी एवं राहुल अग्निहोत्री की देखरेख मे अवैतनिक रूप से किया जाएगा।
दान पर आयकर की छूट
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले ने बताया कि रसोई के संचालन मे कोई भी गणमान्य नागरिक अथवा संस्था जन्मदिन, सालगिरह, विवाह, त्यौहार या अन्य अवसरों पर दान नगद, चेक या ड्राप्ट के माध्यम दे सकते हैं। दीन दयाल अन्त्योदय रसोई का खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा उमरिया मे संचालित है। जिसका नंबर 580402010017759, आईएफ सी कोड यूबीआईएन 0558044 है। इस कार्य मे दान देने वालो को आयकर अधिनियम के अंतर्गत 80जी की छूट प्राप्त होगी।
गरीबों को 10 रूपये मे सुरूचि भोज
Advertisements
Advertisements