गरीबों के खातों से निकाल लिये पैसे

पुलिस ने पकड़े तीन कियोस्क संचालक, फिंगर प्रिंट मे करते थे गड़बड़ी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामो मे धोखाधड़ी कर गरीबों के खातों से पैसा उड़ाने वाले तीन कियोस्क सेंटर संचालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अतुल जायसवाल निवासी शाहपुर, बिलाल खान निवासी शहडोल तथा प्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम बड़वाही बताया गया है। इस मामले मे हलांकि पुलिस ने फिलहाल अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। उसका कहना है कि प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने के उपरांत ही इसका खुलासा किया जायेगा। जबकि सूत्रों के मुताबिक थाना पाली मे तीनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 409, 420, 467, 468, 120बी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
धोखे से भरते थे पर्ची
जानकारी के मुताबिक कुछ हितग्राहियों ने इस आशय की सूचना थाना पाली मे आकर दी थी कि उनके खातों से पूरी राशि निकाल ली गई है। जांच मे पता चला है कि कियोस्क सेंटर संचालक खाता धारकों द्वारा कही गई राशि से ज्यादा रकम भर कर पैसा आहरित किया गया। जब वे दोबारा राशि निकालने पहुंचे तो उन्हे बताया गया कि आपके खाते मे एक भी पैसा शेष नहीं है। ठगी के शिकार एक ग्रामीण ने बताया कि उसके खाते मे 20 हजार रूपये के आसपास राशि थी। विगत दिनो उसने 10 हजार रूपये की पर्ची भरवाई। उसे 10 हजार का भुगतान भी हुआ परंतु खाते से 19 हजार रूपये निकाल लिये गये।
एक उंगली अपनी भी लगाई
बताया गया है कि धोखाधड़ी की शुरूआत कियोस्क सेंटर संचालक खाता खोलने के समय से ही शुरू कर देते थे। जानकारी के अनुसार खाता खोलने की प्रक्रिया मे धारक की पांचों उगलियों को मशीन पर रखवा कर उनके फिंगर प्रिंट लिये जाते हैं। कियोस्क संचालक चार उंगलियां तो खाता धारक की रखवाते थे, लेकिन उनसे नजर बचा कर एक उंगली अपनी भी रख देते थे। इस तरह अब पैसा निकालने के लिये खाता धारक की भी जरूरत नहीं पड़ती। जांच मे अभी इस तरह के 4-5 मामले ही उजागर हुए हैं, परंतु कई लोगों के धोखाधड़ी का शिकार होने की संभावना बताई गई है। पुलिस का भी मानना है कि जब लोग अपने खाते चेक करेंगे, तभी उन्हे इस बात की जानकारी होगी। उनका अनुमान है कि फरियादियों की संख्या बढ़ सकती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *