ग्रामीणो ने याद दिलाया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वादा

ग्रामीणो ने याद दिलाया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वादा

कंचन ओपन माइंस की जमीन के लिये आयोजित ग्रामसभा मे प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन

बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह

मध्यप्रदेश 

उमरिया
करकेली। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड जोहिला क्षेत्र द्वारा संचालित कंचन खुली खदान के विस्तार हेतु भूमि को अधिग्रहित करने के संबंध मे गत दिवस घुलघुली मे ग्रामसभा का आयोजन सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। इस मौके पर स्थानीय नागरिक तथा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामसभा का शुभारंभ कोल माइंस के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के स्वागत के सांथ हुआ। बैठक मे नागरिकों ने घुलघुली की भूमि अधिग्रहित करने पर आपत्ति जताते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते वर्ष जनदर्शन अभियान के दौरान घोषणा की थी कि किसी भी हाल मे खदान के लिये घुलघुली की जमीन नहीं ली जायेगी। अत: तत्कालीन सीएम की घोषणा का पालन कराया जाय। इस मौके पर नागरिकों ने कोल माइंस प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे कोल इंडिया द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद पुनर्वास हेतु हर परिवार को रोजगार, गाइड लाइन से चार गुना मुआवजा, बाजार एरिया मे बने मकानो का मूल्यांकन व्यवसायिक दर का चार गुना से करने, बाजार हेतु भूमि अर्जित कर घुलघुली-रहठा के बीच रोड को जोडने, प्रभावित ग्रामों मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल, हायर सेकंडरी स्कूल, हाई स्कूल, छात्रावास, विद्युत सब स्टेशन, सोसाइटी आदि मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने आदि का उल्लेख किया गया है। क्षेत्र के किसानो और ग्रामवासियों ने साफ तौर पर कहा है कि उक्त शर्तो को पूरा किये बिना कंचन कोल माइंस के लिये जमीन या मकानो का अधिग्रहण नहीं करने दिया जायेगा। यदि ऐसा हुआ तो सभी ग्रामवासी जन आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाप्रबंधक की होगी। जिस पर एसईसीएल के अधिकारियों ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि उनकी सहमति तथा शासन के निर्देशानुसार ही इस संबंध मे कोई कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे सब एरिया मैनेजर सुमन कुमार, डिप्टी जीएम एवं नोडल अधिकारी (भू-राजस्व) संदीप सोनी सहित बडी संख्या मे परसेल, धनवाही, घुलघुली आदि ग्रामो के किसान एवं नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *