गोपालपुर घाट उतरते बाइक फिसली,एक की मौत-एक गम्भीर
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के करकेली जनपद अंतर्गत तामन्नारा से करीब 10 किमी दूर पहाडी पर हुए भीषण हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दीपचंद पिता भारत सिंह 35 एवं कलाम पिता राजकुमार सिंह निवासी कटरिया बाईक पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गोपालपुर पहाडी से उतरते समय उनकी मोटिरसाईकिल अनियंत्रित हो कर कई फिट फिसलते हुए नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद दोनो घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इलाज के दौरान दीपचंद की मृत्यु हो गई। वहीं कलाम सिंह की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू की है।