गणेश विसर्जन पर नहीं निकलेगा चल समारोह

गणेश विसर्जन पर नहीं निकलेगा चल समारोह
जिला शांति समिति की बैठक मे लिया गया निर्णय, कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
उमरिया। जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम नीरज खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, पूर्व विधायक अजय सिंह, दिलीप पाण्डेय, राजेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, शंभूलाल खट्टर, विनय मिश्रा, कीर्ति सोनी, सुमित गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे गणेश चतुर्थी प्रतिमा के पण्डाल जारी गाईड लाईन के अनुसार रखने, श्रद्धालुओं व दर्शकों की भीड़ नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश आयोजकों को दिया गया। इस बार मूति का विसर्जन संबंधित समिति द्वारा किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। कलेक्टर ने मूर्ति विसर्जन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पर्याप्त संख्या मे विसर्जन कुण्ड बनवाने के निर्देश दिए। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चल समारोह निकालने की अनुमति नही होगी। लाउड स्पीकर के संबंध मे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। डीजे का उपयोग नही होगा। ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रात: 6 बजे रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। कोविड संक्रमण से बचाव के सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर, सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान नगर मे साफ -सफाई, विद्युत व्यवस्था व सड़कों की मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *