गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे उत्कृष्ट किसान

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे उत्कृष्ट किसान

बांधवभूमि, उमरिया
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत सर्वोच्च उत्पादकता हासिल करने वाले कृषकों एवं समूहों को जिला व ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरिया ने बताया कि उक्त सम्मान 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाना है। जिले के तीनों विकासखण्डों से चयनित एक-एक किसान को सर्वोच्च उत्पादकता पुरस्कार दिया जायेगा। श्री डेहरिया ने समस्त उत्साही व प्रगतिशील कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी से जुड़े से किसानो से कहा है कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी अथवा सीधे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं। आवेदन संबंधित विकासखण्ड करकेली, मानपुर और पाली मे 31 अगस्त 2023 तक जमा किये जायेंगे। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला उमरिया से कार्यालयीन समय मे दूरभाष क्रमांक 07653-222421 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *