गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस भवन और गांधी चौक में ध्वजारोहण
बांधवभूमि, उमरिया। स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक पावन पर्व गणतंत्र दिवस कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस अवसर पर 26 जनवरी 2022 को प्रात: 7.30 बजे कांग्रेस भवन तथा गांधी चौक मे प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगे। गणतंत्र दिवस कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अजय सिंह द्वारा तिरंगा फहरा कर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्री गौटिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पूर्व की भांति संगठन के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगे।