गजराजों की होगी खतिरी, मिलेगा स्वरूचि भोज

बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व मे सात दिनो तक चलने वाला हाथी महोत्सव कल से
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे हाथी महोत्सव कल 21 सितंबर से 27 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हथियों की विशेष खातिरदारी होगी। वहीं उन्हे उनका प्रिय भोज गुड़ और गन्ना खिलाया जायेगा। सात दिनो तक चलने वाले इस महोत्सव मे रोजाना हािथयों का स्नान कराने के बाद तेल मालिश और विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस दौरान वन्य जीव चिकित्सक उनका सूक्ष्म स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। सांथ ही आवश्यकतानुसार उनका उपचार भी किया जाता है।
मेले का खास आयोजन।
बताया गया है कि टाइगर रिज़र्व मे बीते कई वर्षों से हो रहे हाथी महोत्सव मे इस बार भी पार्क के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि, इको विकास समितियों के पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा मे महत्वपूर्ण योगदान
गौरतलब है कि बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों और वन संपदा की सुरक्षा तथा समय-समय मे होने वाले रेस्क्यू आपरेशन मे इन हाथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसके अलावा इनका विशेष काम विभिन्न क्षेत्रों मे विचरण करने वाले बाघों की निगरानी करना भी है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “गजराजों की होगी खतिरी, मिलेगा स्वरूचि भोज

  1. Thanks to get a wonderful publishing! I really liked looking at it, you are a terrific author. I’ll Make sure you bookmark your blog and may normally come back in some unspecified time in the future. I need to motivate one particular to carry on your terrific work, Have got a pleasant evening! sasilu.se/map39.php lock f?¶r ?¶rat yrsel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *