गुजरात से बालिका को खोज लाई पुलिस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन मे जिले से गुमशुदा बच्चियों को लगातार खोज कर परिजनो तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी मे थाना कोतवाली पुलिस एक नाबालिग बालिका को अहमदाबाद गुजरात से तलाश कर सकुशल लाने मे सफल हुई है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय यह किशोरी गत 29 अप्रेल 2024 को लापता हो गई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान मिली सूचना और साक्ष्यों के आधार पर उसके अहमदाबाद मे होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल गुजरात रवाना हुई। जहां काफी प्रयासों के बाद अंतत: बालिका को दस्तयाब कर उमरिया लाया गया। थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे की गई इस कार्यवाही मे सउनि विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।