गांजे और कोरेक्स की खेप के सांथ पकड़े गये दो आरोपी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर जारी अभियान के तहत विभाग द्वारा जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दो आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खेप बरामद की गई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने बताया कि मामले मे दो आरोपियों को दबोचा गया है। जिनके नाम अफसर पिता अनवर अली 38 निवासी कंचनपुर तथा धनकुमार पिता रामशरण वैष्णव 28 निवासी नरवार बताये गये हैं। टीआई के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर परसेल स्कूल तिराहा के पास आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास 2 किलो गांजा पाया गया। इसी दौरान अफसर के घर पर दबिश देकर 150 शीशी कोरेक्स तथा तस्करी मे प्रायुक्त एक बाईक भी बरामद की गई है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।