विधायक एवं कलेक्टर ने नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
उमरिया। गंदगी भारत छोडो अभियान मध्यप्रदेश के दूसरे चरण मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु लोगों को प्लास्टिक थैलों के उपयोग नही करनें की समझाईश दी। नगर पालिका परिषद उमरिया कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे उन्होनें कपडों से बनें थैलों का अनावरण तथा वितरण किया सांथ ही नगर को साफ, स्वच्छ बनानें मे सहयोग करनें तथा अपने घर, नगर एवं आसपास सफ ाई रखनें, सिंगल प्लास्टिक से बनी सामग्री का उपयोग नही करने की लोगों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे विधायक ने कोविड-19 का संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की सांथ ही स्वच्छता के कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों, नगर पालिका कर्मचारियों तथा जन संरक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा स्वच्छता किट प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक ने पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योजना अंतर्गत लाभान्वित पथ विक्रेताओं को हित लाभ का वितरण भी किया।
जन सहयोग से सफल होगा अभियान:कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नगर की स्वच्छता, सुंदरता एवं उसे हरा-भरा बनाये रखने मे नगर पालिका के साथ ही आम जन को भी आगे आकर सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन सहयोग से सुरक्षा तथा गंदगी भारत छोडो अभियान मध्यप्रदेश का संचालन किया जा रहा है। इन अभियानों की सफ लता जन सहभागिता पर ही निर्भर है। उन्होने नगरवासियो एवं व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों एवं अन्य सामग्री का उपयोग नही करनें की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सिटी मिशन मैनेजर अभिमन्यु सेंगर ने किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, नगर के गणमान्य नागरिक, नगर पालिका स्टाफ तथा स्वच्छता मित्र उपस्थित थे।