खोये बच्चों का पाकर ली राहत की सांस

पुलिस की तत्परता से टली मुसीबत, परजिनो ने कहा-धन्यवाद
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक खोये हुए बच्चों की तलाश कर उन्हे परिजनो तक पहुंचाये जाने की क्षेत्र मे प्रशंसा की जा रही है। बताया गया है कि नगर मे रहने वाले अभिमान सिंह निवासी लखनौटी का बेटा अवधेश तथा द्वारिका सिंह निवासी ग्राम पंचायत झाल थाना इंदवार के दो बेटे अभय तथा अंकित गौतमान मोहल्ला मानपुर से 13 मार्च को अचानक लापता हो गये थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो उनके अभिभावक रोते-बिलखते थाना पहुंचे। जिस पर थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने उन्हे आश्वस्त करते हुए तत्काल कार्यवाही शुरू की। उन्होने बच्चों को तलाशने की जिम्मेदारी अनुभवी आरक्षक आदर्श सिंह बघेल को सौंपी। जिन्होने कुछ ही घंटों मे यह कार्य बखूबी कर दिखाया। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे नगर मे किसी कार्यक्रम मे पहुंच गए थे। रात हो जाने के कारण वे खा पीकर वहीं सो गए थे। सबह अपने निवास जाने के लिये निकले तो रास्ता भटक गए। सभी बच्चों को सोन नदी के आगे ग्राम मसीरा मे दस्तयाब कर लिया गया। इस तरह से किसी अनहोनी की आशंका टल गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *