बांधवभूमि, उमरिया
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके परिपालन मे पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुंदरदादर मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डीपीएम प्रमोद शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत पाली एवं एनआरएल बीसी संतराम प्रजापति सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आनंद उत्सव कार्यक्रम मे प्रतिभागियों को किया सम्मानित
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य आनंदम संस्थान के निर्देशानुसार जिले मे आनंद उत्सव के आयोजन किए जा रहे है। आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम औढ़ेरा, ग्राम बड़ेरी, ग्राम कठई सहित अन्य ग्रामों मे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर रस्सा कसी, चम्मच दौड़, चेयर रेस, रस्सी कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़, खोखो, रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, हस्तशिल्प कला की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं स्थान रखने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।