शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म
उमरिया। स्थानीय थाना अंर्तगत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अशोक पिता मोहन साहू निवासी ग्राम छिल्पा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर द्वारा किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। जब किशोरी ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376,(2)(एन), 506 ताहि 5एल/6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश मे जुट गई।
महिला से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भनपुरा मे महिला के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बुद्धिमान पिता दादूराम बैगा 24 निवासी भनपुरा द्वारा गांव की महिला के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। महिला द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मामला कायम किया गया है।
खेलते-खेलते कुएं मे गिर कर बच्ची की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चंदवार मे कल कुएं मे गिर कर एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कु. रोशनी पिता मुकेश काछी 2 वर्ष निवासी चंदवार खेलते-खेलते घर के बाहर बने कुएं मे गिर गई। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कुदरी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राम खिलावन उर्फ लाला पिता कोदू लाल यादव 32 निवासी वार्ड नं. 14 कुदरी के सांथ स्थानीय निवासी सोनू पिता जगदीश सिंह गोंड़, पप्पू उर्फ अकड़ा सिंह पिता जगदीश सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गली-गलौच करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम करसरा मे एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की अपील उर्फ विक्की सिंह पिता जबन सिंह निवासी करसरा अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान राकेश उर्फ अज्जु सिंह, प्रभुदयाल सिंह एवं राकेश सिंह सभी निवासी करसरा वहां पहुंच गये और अपील के सांथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।