खेल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को एसपी ने किया सम्मानित

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 2 दिसंबर को अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा के मुख्य आतिथ्य मे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया सहित अन्य जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी खिलाडिय़ों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के द्वारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम विजेता खिलाडियों को शुभकामानाएं दी एवं संभागीय प्रतियोगिता मे अधिक से अधिक प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। दौड 100 मीटर बालक प्रथम ब्रजेश, द्वितीय अशंवत सिंह, तृतीय अतुल राय, दौड 100 मीटर बालिका प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय शालिनी बैगा, तृतीय लाली, दौड 200 मीटर बालक प्रथम अमित पटेल, द्वितीय अजीत, तृतीय अतुल राय, दौड 200 मीटर बालिका प्रथम वर्षा साहू , द्वितीय रूचि सिंह, तृतीय ईश्का सिंह, दौड 400 मीटर बालक प्रथम गणेश सिंह, द्वितीय सुवेक्ष, तृतीय तपसीर, दौड 400 मीटर बालिका प्रथम मुर्ति सिंह, द्वितीय रूचि सिंह, तृतीय शांति सिंह, दौड 1000 मीटर बालक प्रथम संदीप साहू, द्वितीय मनोज सिंह, तृतीय अभिषेक पटेल, दौड 1000 मीटर बालिका प्रथम मुर्ति सिंह, द्वितीय प्रतिक्षा पटेल एवं तृतीय ईश्का सिंह, कुश्ती बालक 54 कि.ग्रा रितुराज सिंह विजेता, कुश्ती बालक 46 किग्रा अंकित पाण्डे विजेता, 15 कुश्ती बालक 58 किग्रा अमरीश पाण्डे विजेता रहे। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स सहित 6 खेलों मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे पाली, करकेली एवं मानपुर विकासखंड के चयनित बालक, बालिका खिलाडियों ने भाग लिया। पाली, मानपुर एवं करकेली विकासखंड की प्रतियोगिताओं मे लगभग 1150 खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अनुसार चयन कर चयनित खिलाडी तीनों विकासखंड के लगभग 450 बालक, बालिका खिलाडी 6 खेलों मे भाग ले रहे है। हालांकि आयोजन मे पक्षपात, अव्यवस्था और खासतौर से खिलाडिय़ों की संख्या को लेकर प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को लेकर शिकायतें सामने आई हैं।

पुलिस अधीक्षक ने 6 आरोपितों पर किया ईनाम घोषित
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने 6 आरोपितों पर ईनाम घोषित किया है। जिसमें थाना कोतवाली जिला उमरिया के आरोपित कल्लू कोल पिता सुखसेन कोल 40 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया पर 10 हजार रूपये, थाना पाली के आरोपित तालिब खान निवासी ग्राम कन्नाबहरा थाना पाली पर पांच हजार रूपये, थाना पाली के आरोपित मंधीर सिंह पिता करन सिंह ग्राम करकटी पर पांच हजार रूपये तथा थाना कोतवाली के आरोपित अवनीश सिंह पिता राजेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बड़ेरी, प्रतीक सिंह पिता अवनीश सिंह ग्राम बड़ेरी, राहुल सिंह पिता अवनीश सिंह निवासी ग्राम बड़ेरी पर पांच हजार रूपये के पुरूस्कार की घोषणा की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *