नगर पालिका अध्यक्ष ने किया बरगद छांव क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता ही है, ये लक्ष्य प्राप्ति के सामूहिक प्रयास, एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना को भी प्रगाढ़ करते हैं। उक्ताशय के उद्गार नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने मंगलवार को स्थानीय खेल स्टेडियम मे बरगद छांव एकता मंच द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि खेल जीवंत व सक्रिय समाज की पहचान माने जाते हैं। हमारा शहर हमेशा से हॉकी, क्रिकेट और बॉलीवाल आदि खेलों के लिए देश भर मे जाना जाता रहा है। अनेको बार यहां बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिनमे देश के नामी-गिरामी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं कई प्रतिभाओं ने समय-समय पर राष्टीय पटल पर जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया है। नपाध्यक्ष ने कहा कि खेल विधा तथा इससे जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका कृत संकल्पित है। हाल ही मे परिषद द्वारा मुख्य स्टेडियम के उन्नयन और खिलाडिय़ों के लिये आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की पहल की है। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
आयोजन समिति को दी बधाई
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने बैट द्वारा गेंद को हिट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित खिलाडिय़ों को शुभकामनायें प्रेषित कीं। इससे पूर्व उन्होने उद्घाटन मैच खेल रही टीमो के खिलाडिय़ों, कोच, अम्पायर आदि से परिचय प्राप्त किया। बताया गया है कि इस प्रतियोगिता मे शहडोल संभाग की 32 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का होगा।
पास्कल इलेवन ने जीता मुकाबला
टूर्नामेंट के पहला मैच पास्कल इलेवन औऱ परफेक्ट एलेवन के मध्य मैच खेला गया। जिसमे पास्कल इलेवन ने 15 ओवर मे 220 रन बनाये जबकि जवाब मे परफेक्ट एलेवन की टीम 14 ओवर में सौ रन बनाकर ढेर हो गई। मैच की कमेंट्री दीपम दर्दवंशी व संतोष विश्वकर्मा ने की। जबकि अंपायर की भूमिका का निर्वहन अफजल खान व प्रभात रंजन ने किया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद, फरीदा खान, अशोक गोटिया, शकुंतला सिंह, एराज खान, यश सिंह, बाबूलाल, इंजी. विजय कोल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खेल जीवंत समाज की पहचान
Advertisements
Advertisements