उमरिया। एक नाबालिग ने खेल-खेल मे घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया और उसे गियर मे डाल दिया। गियर मे डालते ही ट्रैक्टर उछला और पास के कुएं मे जा समाया इस हादसे मे नाबालिग लड़का घायल हो गया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महरोई मे हुआ है। घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को 16 वर्षीय किशोर ने गलती से स्टार्ट कर दिया था, जिसके बाद ट्रैक्टर नजदीक ही मौजूद कुएं मे जा गिरा। इस हादसे मे 16 वर्षीय वाशु पिता स्व. अनिल विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद वाशु को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया है। इस घटना मे मासूम वाशु को सिर सहित हाथ, पैर मे गम्भीर रूप से चोट लगी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर स्थानीय दीक्षांत उरमलिया का है। ट्रेक्टर हादसे मे गम्भीर रूप से घायल वाशु के घर के सामने खड़ा था। घटना के समय खेल खेल मे मासूम युवक ड्राइवर सीट पर बैठा और सेल्फ दबा दिया, जिसके बाद दर्दनाक घटना घटित हुई है।
खेल खेल मे नाबालिग ने कर दिया ट्रैक्टर स्टार्ट, गियर मे डालते ही उछल कर कुएं मे समाया
Advertisements
Advertisements