बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। देवलोंद थाना के बुढ़वा समान गांव में एक वृद्ध की मामूली सी बात को लेकर 2 लोगों ने हत्या कर दी है, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।थाना प्रभारी जी डी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक छोटे लाल कोरी उम्र 65 वर्ष के खेत से आरोपी माखन कुम्हार एवम ट्रैक्टर चालक लालजी वैश्य मृतक के खेत से मिट्टी भरा ट्रैक्टर निकाल रहे थे। जिस बात का विरोध मृतक छोटेलाल कर रहा था कई बार ट्रैक्टर उसके खेत से निकाल चुका था माना करने के बाद भी आरोपी माखन एवं ट्रैक्टर चालक नहीं मान रहे थे, मृतक ट्रैक्टर के सामने खड़ा हो गया और ट्रेक्टर निकलने से मना कर दिया। जिससे नाराज आरोपी माखन एवं ट्रैक्टर चालक लाल जी ने उसके साथ मारपीट की जिससे वृद्ध गंभीर घायल हो गया ,उपचार के दौरान रीवा में छोटे लाल की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना 13 मई को हुई थी उपचार के दौरान 28 मई को वृद्ध ने रीवा के अस्पताल में दम तोड़ दिया है।समान गांव का रहने बाला छोटे लाला कोरी के खेत से मिट्टी से भरा ट्रैक्टर आरोपी निकल रहे थे मृतक के मना करने के बाद भी दोनों आरोपी नहीं मान रहे थे जिससे परेशान होकर छोटेलाल खुलकर विरोध करने लगा इसी बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की जब वह गंभीर घायल हो गया तो वहां से दोनों आरोपी फरार हो गए, लोगों ने छोटेलाल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे रीवा रिफर कर दिया था। रीवा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है पुलिस ने अब मामले पर आरोपी माखन एवं ट्रैक्टर चालक लाल जी पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।