अमृतसर से वैष्णो देवी में दर्शन के लिए जा रहे थे लोग, कई घायल
श्रीनगर। कल मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर में एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे १० यात्रियों की मौत हो गई तथा कई लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस समय हुई जब यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, जिसमें वैष्णो देवी में दर्शन के लिए जा रहे अधिकांश यात्री सवार थे। सभी यात्री बिहार के थे। मृतकों के शव पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस दुर्घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब १५ किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुई। डीसी जम्मू अवनी लवासा ने बताया कि १० लोग मारे गए हैं, और ४ अन्य गंभीर घायल हैं।
केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू लाया गया है। १२ अन्य को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है। केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जिन यात्रियों को होश है, उनसे पूछतांछ की जा रही है। बस सफेद और गुलाबी रंग की थी और उस पर प्रिंस ट्रैवल्स लिखा था। जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर के बारसू अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पर्यटक बस पलट गई थी। इसमें ५ लोग घायल हो गए थे। एक अन्य दुर्घटना में अवंतीपोरा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीआरपीएफ के वाहन को टक्कर मार दी। इसमें ३ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह घटना सीआरपीएफ पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को एक बंकर के पास खड़े सीआरपीएफ वाहन से टकराते दिखाया है।
सड़क पर पलटे ट्रैक्टर से टकराई मंत्री की कार, मंत्री और ड्रायवर घायल
गोहद। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी कार सड़क पर पलटे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। साथ ही मंत्री की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब ३.२५ बजे भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ। मंत्री को सिर में चोट आई है। उन्हें ग्वालियर के बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मंत्री भदौरिया के सिर में गंभीर चोट लगी थी। डॉक्टर अजीत ङ्क्षसह का कहना है कि उन्हें प्राथमिक तौर पर पांच टांके लगाए गए हैं। अभी उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें अगले २४ घंटे सतत निगरानी में रखा जाएगा। उनकी सीटी स्कैन व एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आई है।
खाई मे गिरी यात्रियों की बस, 10 की मौत
Advertisements
Advertisements