खराब सडकों की देख रेख करेंगे अधिकारी

खराब सडकों की देख रेख करेंगे अधिकारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत बनाई गई सडके जो रायल्टी अवधि मे है, अथवा जिन सड़कों के जीर्णोद्धार या मेटीनेंस का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना के माध्यम से किया जा रहा है कि गुणवत्ता एवं रख रखाव की मानीटरिंग अन्य विभागों के तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से करानें का निर्णय लिया है। इसके लिए विभिन्न विकासखण्डों मे अलग-अलग निर्माण विभागों को जिम्मेदारी सौंपकर उनसे प्रतिवेदन प्राप्त किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाई गई सड़को के खराब होने के संबंध मे लगातार विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं प्राप्त हो रही है। साथ ही जन सामान्य को भी आवागमन मे परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसके निराकरण हेतु यह निर्णय लिया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *