नई दिल्ली। 8 दिसंबर को तमिलनाडु में CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर इंडियन एयरफोर्स ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह हादसा मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से हुआ। बयान के मुताबिक, स्थानीय मौसम में अचानक बदलाव और बादलों के आ जाने की वजह से पायलट गलती से पहाड़ियों के बीच पहुंच गया। जांच के बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने कुछ सिफारिशें की हैं। इन पर विचार किया जा रहा है। कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी में पाया गया है कि हेलिकॉप्टर हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट, साजिश या लापरवाही नहीं थी। 8 दिसंबर को भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ 12 और लोगों की मौत हो गई थी।
Advertisements
Advertisements