पुलिस ने पकड़ा लाखों का जखीरा, दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण अंचल मे मोबाईल बेंचने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है। सांथ ही उनके कब्जे से लाखों रूपये का माल भी जब्त किया गया है। टीआई सुंदरेश मरावी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस डेरा चेकिंग के दौरान पुलिस को ग्राम अमुवारी मे एक पुरूष व महिला द्वारा गांव वालो को मंहगे-मंहगे मोबाइल बेचे जाने की जानकारी मिली थी। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन मे कार्यवाही शुरू की गई। पूंछताछ के दौरान पुरूष ने अपना नाम जय महतो पिता जीवन महतो 32 निवासी ग्राम डोडवा थान बिकनगाव जिला खरगौन बताया। जबकि महिला की पहचान ललिता पवार पति रमेश पवार 32 निवासी मुर्तजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र के रूप मे हुई।
शुरू की गई जांच
पुलिस ने पाया कि महिला व पुरूष ने बड़ी संख्या मे मोबाईल रखे हुए हैं। आरोपी सामान के संबंध मे कोई दस्तावेज नहीं दे सके। इस कार्यवाही मे उनके कब्जे से 30 नये और 7 पुराने मोबाइल, चार्जर 10 नग तथा एक पल्सर मोटर सायकल,नगद 30 हजार रूपये सहित कुल 3 लाख 43 हजार 500 रुपये का सामान जप्त किया गया। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4), 379 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्यवाही मे नगर निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मरावी, उनि मनीष सिंह, प्रआर ताराचन्द्र बघेल, आरक्षक राहुल सिंह गुर्जर एवं सायबर टीम का विशेष योगदान था।
खरगोन, अकोला से आकर बेंच रहे थे मोबाईल
Advertisements
Advertisements