खंबा टूटने से भडकी किसान के घर मे आग
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगुडी मे बीती रात एक किसान के घर मे लगी आग से पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी गोपाली यादव के घर पर बिजली का खंबा टूट कर गिर गया। खंबा गिरते ही जोर-जोर से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते आग भडक उठी। इस हादसे से पीडित के घर मे रखी लाखों रूपये की सामग्री नष्ट हो गई है। गोपाली यादव ने बताया कि बिजली का खंबा पिछले एक साल से उसके घर पर झूल रहा था। जिसकी सूचना कई बार विभाग के अधिकारियों को दी गई, परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बडा हादसा भी हो सकता था।