खनिज के अवैध परिवहन से बर्बाद हुई करोड़ों की सड़क
माफियाओं की बल्ले-बल्ले, शासन को दोहरा नुकसान, जिम्मेदार मौन
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत चंदिया से बिलासपुर मार्ग पर हो रहे खनिज के ओवरलोड, अवैध उत्खनन ने करोड़ों रूपये की सरकारी रोड को तहस-नहस कर दिया है। बताया जाता है कि माफियाओं द्वारा खुलेआम इलाके की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर इसी रोड से परिवहन किया जाता है। इसके अलावा बिरला कम्पनी द्वारा अमदरी झरेला खदान से वाईट सीमेंट के पत्थर की बेतहाशा ढुलाई भी की जा रही है। रेत और वाईट सीमेंट का पत्थर ढोने वाले हाईवा मे क्षमता से कई गुना ज्यादा माल भरा जाता है, जिससे चंदिया-बिलासपुर मार्ग तबाह हो गया है। खनिज के इस अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिग़ पर ना तो खनिज विभाग और नां ही पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है, जिससे सरकार को जहां लाखों रूपये प्रतिदिन रायल्टी की क्षति हो रही है, वहीं करोड़ों रूपये की लागत से बनी सड़क के चीथड़े उड़ गये हैं।
हफ्तों लगता है जाम
सड़क के खराब होने तथा ओवरलोड वाहनो की धमाचौकड़ी से आये दिन इस रोड पर दुर्घटनायें होती रहती हैं वहीं आये दिन जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। पिछले दो-तीन दिनो से गुड्डू पटेल का एक वाहन रोड मे फंसा पड़ा है जिसके कारण यहां से गुजरने वाली यात्री बसों तथा अन्य ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनिज का परिवहन करने वाले वाहनो मे इतना ज्यादा माल लोड होता है कि वे जरा सी कीचड़ मे ही बे्रकडाउन हो जाते हैं।
कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा अमला
ग्रामीणों का कहना है कि रेत का यह अवैध उत्खनन कुछ प्रभावशाली लोगों और ट्रक मालिकों की सांठगांठ से किया जा रहा है। यह माल बिलासपुर से खमतरा, ढीमरखेडा, सिहोरा होते जबलपुर जाता है। वही दूसरी ओर व्हाईट सीमेंट का पत्थर पहले तो अखडार, कौडिया, चंदिया, विलायतकला से झरेला बिडला कंपनी जाता था किंतु इस समय इसका परिवहन अखडार, पहरूआ भजिया रोड से किया जा रहा है। घनी आबादी के बीच गुजरने वाली सिंगल रोड प्रधानमंत्री सड़क से 24 घंटे दर्जनो ट्रक आवागमन करते हैं। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक रसूख और पैसे के कारण शासकीय अमला इस गोरखधंधे पर हांथ डालने की हिमाकत नहीं कर पा रहा है।