खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के मामलों मे 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की वसूली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
संभागीय आयुक्त बीएस जामोद एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार खनिज के अवैध, उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत जिले मे 40 प्रकरण कायम किये गये हैं। विभागीय उप संचालक फरहद जहां ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे अवैध उत्खनन के 15 तथा परिवहन के 25 सहित कुल 40 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इनमे से 25 का निराकरण किया गया है। इस दौरान कुल 36 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की वसूली की गई है। उन्होने बताया कि अवैध उत्खनन करते हुए 12 वाहन जप्त किए गए हैं, जिनमे दो जेसीबी, पांच डंफर तथा पांच ट्रेक्टर ट्राली शामिल है। इसी तरह अवैध परिवहन करते हुए 24 वाहनो को जप्त किया गया है, जिसमे 5 डंफर हाईवा, 17 ट्रेक्टर ट्राली तथा दो डग्गी वाहन सम्मिलित हैं।
सुबह 7 से 9.30 तक खोलें आगनबाडी केन्द्र
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने गर्मी को देखते हुए जिले के आंगनबाडी केन्द्रों को प्रात: 7 बजे से 9.30 बजे तक खोलने के निर्देश दिये हैं। इस अवधि मे सभी हितग्राहियो को नास्ता, भोजन व टेकहोम राशन प्रदाय किया जाएगा। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकताओं की शेष गतिविधियां तथा पोषण परामर्श, गृह भेंट इत्यादि पूर्ववत रहेंगे।