खोद कर बाहर निकाले मृत बच्चियों के शव
थाना प्रभारी की समझाईश पर पीएम के लिये राजी हुए ग्रामीण, अमड़ी मे डूब कर हुई थी मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम अमड़ी मे तालाब मे डूब कर मृत बच्चियों का पोस्टमार्टम के बाद पुन: अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल शनिवार को गांव के रवि और बाबू की छोटी-छोटी बच्चियों की तालाब मे डूब कर मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणो ने बिना पुलिस को सूचना दिये ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। घटना की सूचना पर रविवार को थाना कोतवाली के टीआई राजेश चंद्र मिश्रा अपनी टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और मृतिकाओं के परिजनो से चर्चा शुरू की। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने उन्हे नियम और कानून से अवगत कराते हुए शवों को निकालने के लिये कहा, परंतु उन्होने रूढ़ीवादी परंपराओं का हवाला देकर इससे इंकार कर दिया। काफी देर तक समझाईश के उपरांत अंतत: परिजन राजी हुए, जिसके बाद मिट्टी खोद कर शव बाहर निकाले गये। पीएम के बाद बच्चियो का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।