दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महरोई मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे दीना नाथ सिंह पिता अंगद प्रसाद 57 निवासी महरोई घायल हुआ है। दीना नाथ की शिकायत पर धवल सिह, कुंदन सिह, रोहित सिह, बोधा सिह, जोधा सिह, सुमन सिह एवं बंटी सिह सभी निवासी मेहरोई के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। धवल सिह पिता जग्गू सिह राठौर 38 निवासी महरोई ने पुलिस को बताया है कि वह अपने खेत मे काम कर रहा था तभी दीना नाथ, रामलाल सिंह राठौर, कामता सिंह राठौर, बंटी राठौर, रामशरण सिंह, कमल सिंह, कीर्ती सिंह एवं सिब्बू सिह वहां आ गया और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिला मुख्यालय के रमपुरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस बसंती कोल पति नरेश कोल 40 निवासी रमपुरी के सांथ समारु कोल, श्यामकली कोल एवं कृष्णा कोल द्वारा गाली-गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम मझगंवा मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की मुकेश रैदास पिता सुदामा रैदास 24 ग्राम मझगवा के साथ गांव के ही सुदामा रैदास द्वारा गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।