एडीजी ने किया दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला बास्केट बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शहडोल जिले के कन्या महा विद्यालय शहडोल में राज्य स्तरीय महिला बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस मौके पर ए.डी.जी. डी.सी. सागर ने कहा कि खिलाडियों को कभी भी निराश नही होना चाहिए। हार और जीत खेल के दो पहिये है। खेल के प्रति दृढ़ विश्वास और मेहनत करना बहुत जरूरी है और यहीं सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि खेल के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना और नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने बास्केट बाल खिलाड़ियों से कहा कि अपने कैरियर को चुनने के बाद उसके प्रति लगन व मेहनत को बरकारार रखे और साथ ही पढ़ाई में प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से स्मरण करें, छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु एकाग्रता रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रदेश के भोपाल संभाग, छिंदवाडा, रीवा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन एवं शहडोल संभाग के खिलाड़ियों के मध्य यह दो दिवसीस महिला बास्केट बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसका समापन कल होगा। प्रतियोगिता में प्रथम मैच भोपाल एवं जबलपुर के मध्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य उषा नीलम, प्रोफेसर मुकेश तिवारी, जन भागीदारी के अध्यक्ष विभव पाण्डेय सहित महा विद्यालय के प्राध्यापकगण तथा काफी संख्या में खेल प्रेमी, छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।