कोलकाता से पूरे देश में अपना नेटवर्क बनने में जुटे थे जमात उल मुजाहिद्दीन के आंतकी

एनआईए की चार्जशीट में दावा
कोलकाता। जमात उल मुजाहिद्दीन, बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकियों ने कोलकाता से देशभर में नेटवर्क विस्तार की साजिश रची थी। इसका खुलासा कोलकाता से गिरफ्तार जेएमबी आतंकियों के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यह किया है। गत जुलाई में कोलकाता से पांच जेएमबी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एनआइए की 60 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाली जानकारी है। चार्जशीट में कहा गया है कि आतंकियों ने कोलकाता से पूरे देश में जेएमबी का नेटवर्क फैलाने की साजिश रची थी। आतंकियों को नेटवर्क विस्तार के लिए बांग्लादेश से उसके आकाओं से सुनियोजित तरीके से मदद मिल रही थी। चार्जशीट में कई अन्य मुद्दों का जिक्र है। चार्जशीट नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम, मिकाइल खान, अब्दुल मन्नान और राहुल कुमार के खिलाफ दाखिल की गई है। एनआइए की जांच के मुताबिक नजीउर रहमान कोलकाता में जेएमबी का मुखिया था। बांग्लादेश के ये पांच निवासी पेडलर्स की आड़ में महानगर में रह रहे थे।ये सभी फर्जी आधार कार्ड और वोटर आइडी के साथ कोलकाता में रह रहे थे। चार्जशीट में बताया गया है, कि ये लोग उत्तर 24 परगना की सीमा पार कर अवैध रूप से कोलकाता आए थे। बांग्लादेश में इन आतंकियों के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले हैं। वे कोलकाता के हरिदेबपुर में अपना डेरा डाले हुए थे। यह सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने उन्हें पिछले जुलाई में गिरफ्तार किया था। आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपी की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। चार्जशीट में उनके पास से बरामद कई जिहादी दस्तावेजों का जिक्र है।इससे पहले कोलकाता से एक और जेएमबी आतंकी अनवर हुसैन उर्फ ईमान को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल आतंकी कोलकाता के दमदम सेंट्रल जेल में बंद हैं। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि जेल से अनवर आतंकी नेटवर्क तो नहीं चला रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *