कोर्ट के दर पर लोधी और कुशवाहा, विधायकी खतरे मे

भोपाल। उमाभारती के भतीजे टीकमगढ़ के खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल लोधी और सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा की सदस्यता संकट में आ गई है। हाईकोर्ट ने लोधी का चुनाव शून्य घोषित किया है तो वहीं कुशवाहा को धोखाधड़ी के मामले में दो साल की सजा हुई है। विधानसभा सचिवालय ने दोनों विधायकों को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। दोनों विधायकों के पास अभी कोर्ट में अपील करने का मौका है। इसमें उन्हें कोई स्थगन नहीं मिला तो विधानसभा सचिवालय इन स्थानों को रिक्त घोषित कर चुनाव आयोग को सूचित करेगा। चुनाव आयोग यहां उपचुनाव कराने अथवा यहां की स्थिति के अनुकूल वैधानिक निर्णय लेगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल लोधी के वर्ष २०१८ के चुनाव में जमा किए गए दो नामांकनों में अलग-अलग जानकारी पाये जाने पर लोधी का चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। वहीं सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब ङ्क्षसह कुशवाहा को कोर्ट द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *