नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते अपना प्रस्तावित राजस्थान दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है। राहुल गांधी को अलवर के तिजारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करना था। सूत्रों के अनुसार बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कुछ अन्य पदाधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण राहुल गांधी ने फिलहाल राजस्थान नहीं जाने का फैसला किया। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अपनी भी कोविड जांच करा सकते हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने कहा वह घर पर पृथकवास में हैं और कोविड से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रही हैं। प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना से संक्रमित हुईं प्रियंका, राहुल का राजस्थान दौरा स्थगित
Advertisements
Advertisements