कांग्रेस सांसद वसंतकुमार भी नहीं रहे, मरीजों का आंकड़ा 34 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ३४ लाख ३ हजार ७९६ हो गया है। राहत की बात है कि इनमें २५ लाख ८९ हजार १ मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते ६१ हजार ७५५ मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अभी ७ लाख ४४ हजार ४७० मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच, कोरोना संक्रमित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया। दो घंटे पहले ही डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया था। ७० साल के वसंतकुमार को १० अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया। दोनों ने ट्विट करके वसंतकुमार को बेहद सरल और सहज सांसद बताया।
वीमेन रेसलर विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित
उधर, इंटरनेशनल वीमेन रेसलर विनेश फोगाट और उनके कोच ओम प्रकाश दहिया कोरोना संक्रमित गए हैं। शनिवार २९ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विनेश को खेल रत्न अवॉर्ड और ओम प्रकाश को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक विनेश अभी अपने ससुराल सोनीपत में हैं।
बिहार चुनाव टालने का आदेश देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी और बाढ़ की वजह से बिहार चुनाव टालने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा, चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है, ऐसे में अभी से कोई आकलन करना सही नहीं होगा। कोर्ट ने इस संबंध में दायर की गई जनहित याचिका खारिज कर दी। बिहार में इस साल के अंत तक विधान सभा चुनाव होने हैं। हरियाणा सरकार ने बीती २२ अगस्त से शुरू किए वीकएंड लॉकडाउन का फैसला शुक्रवार को बदल दिया। व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने फैसला लिया है कि अब शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी।
मध्यप्रदेश मे 1306 लोगों की मौत
छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) वीएस वाजपेयी की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गई। वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। राज्य में बीते २४ घंटे में संक्रमण के १३१७ केस मिले और १२०७ लोग ठीक हुए। अब संक्रमितों की संख्या ५८ हजार १८१, ठीक होने वालों की संख्या ४४ हजार ४५३ और मृतकों की संख्या १३०६ हो चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी सहित 12 लोग पॉजिटिव
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की शुरूआत से पहले ही झटका लगा जब उसका एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के १२ सदस्य पॉजिटिव पाए गए। चेन्नई सुपर किंग्स आज से अभ्यास की शुरूआत करने वाली थी, लेकिन इतने लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की वजह से अभ्यास सत्र को टाल दिया गया है। कप्तान धोनी समेत पूरी टीम के लिए क्वारेंटाइन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। मीडिया के अनुसार दुबई में इस खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को सेल्फ आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी की हालत स्थिर है। इस टी२० लीग की एसओपी के अनुसार, इन सभी को दो सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद दो दिनों में इनके दो कोरोना टेस्ट होंगे और वो निगेटिव आने के बाद ही इन्हें बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश दिया जाएगा।