विजयवाड़ा मे होटल को बनाया गया था फैसिलिटी सेंटर, 40 लोगों का चल रहा था इलाज
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को एक होटल में आग लगने से १० लोगों की मौत हो गई। होटल को कोविड-१९ फैसिलिटी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। घटना के वक्त यहां ४० मरीज थे। मेडिकल स्टाफ के भी १० लोग थे। यह आग एलुरु रोड स्थित होटल स्वर्ण पैलेस में लगी। इसे रमेश हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए किराए पर लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया। मोदी ने कहा कि आंध्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है। हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को ५०-५० लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। कृष्णा जिले के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि हादसा तड़के करीब ५ बजे हुआ। ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं। पूरी बिङ्क्षल्डग को खाली करा लिया गया है। अनुमान है कि आग शॉर्ट सॢकट से लगी।
जोधपुर मे एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध मृत्यु
राजस्थान में जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में एक खेत में बने घर में रविवार को एक ही परिवार के ११ लोगों के शव मिले। ये सभी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए थे और खेत किराए पर लेकर खेती करते थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने या तो खुदकुशी की है या किसी जहरीली गैस या जहरीला खाना खाने से इनकी मौत हुई है। परिवार का एकमात्र सदस्य ङ्क्षजदा बचा है। वह रात को अपने घर से दूर जाकर सो गया था। सुबह उसके चिल्लाने पर आसपास के खेतों से लोग भागकर पहुंचे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। घटना लोड़ता अचलावता गांव की है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घर के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बुधाराम (७५), बुधाराम की पत्नी अंतरा देवी (७०), बुधाराम की बेटियां लक्ष्मी (४०), पिया (२५), सुमन (२२), बेटा रवि (३५), केवलराम की बेटी दिया (५), बेटे दानिश (१०), दयाल (११), जबकि सुरजाराम की बेटियां तैन (१७) और मुकदश (१६) की मौत हुई है।
जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहट ने कहा कि जीवित बचे केवलराम ने घटना के बारे में कोई अनुमान नहीं होने का दावा किया है। हम अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं। लेकिन, प्रथम दृष्टया जाहिर होता है कि सभी सदस्यों ने रात में किसी जहरीली रसायन का सेवन किया था, जिससे इन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि झोंपड़ी में चारों ओर किसी रसायन की गंध थी, जिससे लगता है कि इन्होंने कुछ जहरील पदार्थ खाया होगा। शुरूआती जानकारी से संकेत मिलता है कि परिवार में किसी मुद्दे पर कुछ विवाद था।