कोरोना पर हाईलेवल मीटिंग

PM मोदी बोले- 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी से रोक सकते हैं संक्रमण , महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय टीमें भेजी जाएंगी, 

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर हाई-लेवल मीटिंग की। यह मीटिंग ऐसे वक्त में बुलाई गई है, जब देश में बीते दिन 93 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। PM ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लोगों में जागरूकता और उनकी भागीदारी सबसे जरूरी है। अगर 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार और वैक्सीनेशन) को गंभीरता से अपनाया जाता है तो यह महामारी को रोकने में प्रभावी होगी।PMO के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने संक्रमण की रोकथाम के उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने की खास तौर से जरूरत बताई। इसमें एक्टिव केस की तलाश और कंटेनमेंट जोन के मैनेजमेंट में कम्यूनिटी वॉलेंटियर्स की भागीदारी भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने ज्यादा केस वाले राज्यों और जिलों को मिशन मोड में काम जारी रखने के लिए कहा। PM ने निर्देश दिया है कि संक्रमण के नए मामलों में तेज बढ़ोतरी और मौतों के मद्देनजर महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्र से टीमें भेजी जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में देश ने कोरोना से लड़ाई में जो हासिल किया है उसे खोने नहीं देना है। मीटिंग में PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, सेक्रेटरी हेल्थ, DG ICMR, केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर और नीति आयोग के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

​​​​6 से 14 अप्रैल तक जागरूकता अभियान चलेगा
6 से 14 अप्रैल तक सरकार कोरोना की गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार, मास्क के 100% इस्तेमाल, निजी तौर पर सफाई और पब्लिक प्लेस/वर्क प्लेस में सैनिटाइजेशन के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी।

‘हॉस्पिटलों में बेड और टेस्टिंग के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं’
प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में हॉस्पिटलों में बेड की उपलब्धता, टेस्टिंग फैसिलिटी और मरीज को समय पर अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करने की जरूरत बताई। उन्होंने हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता बनाए रखने के अलावा डेथ रेट कम करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी अस्पतालों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में भी क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकाल का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा केस मिलने वाले इलाकों में प्रतिबंधों के साथ जरूरी कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

देश में नए केस की ग्रोथ रेट खतरनाक
बैठक के दौरान प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि देश में कोरोना के मामलों की ग्रोथ रेट खतरनाक स्तर पर है। देश में कोरोना से हुईं कुल मौतों में 10 राज्यों की हिस्सेदारी 91% से ज्यादा है। महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हालात गंभीर हैं। पिछले 14 दिनों में देश में आए कुल मामलों में से 57% केस और 47% मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां बीते दिन नए मामलों की संख्या 49 हजार के पार हो गई। यह पहले पीक से दोगुना है। इस दौरान पंजाब में देश के 4.5% और छत्तीसगढ़ में 4.3% केस सामने आए हैं। मौत के मामले में पंजाब की हिस्सेदारी 16.3% और छत्तीसगढ़ की 7% से ज्यादा है। कुल मामलों के 91.4% और 90.9% मौतें 10 सबसे प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं।

अब तक 1.24 करोड़ संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए। इसी के साथ अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो चुकी है। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या भी 1 लाख 64 हजार 623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6 लाख 91 हजार 597 है और 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

अब तक 24.81 करोड़ टेस्ट किए गए
देशभर में अब तक कोरोना के लिए 24 करोड़ 81 लाख 25 हजार 980 टेस्ट हो चुके हैं। इसमें 3 अप्रैल को किए गए 11 लाख 66 हजार 716 टेस्ट भी शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *